टाइम्स स्क्वायर आतंकी के साजिश का खुलासा !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 मई 2010

टाइम्स स्क्वायर आतंकी के साजिश का खुलासा !!

 सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से नेपाल में हुई गिरफ्तारी से देश में व कराची और न्यूयॉर्क में हुई गिरफ्तारी के चलते टाइम स्क्वायर पर बम रखे जाने की आतंकी साजिश का खुलासा होने लगा है। आतंकी साजिश के ये तार एक दूसरे से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका फिलहाल टल गई है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क टाइम्स स्कावायर पर बम रखने वाले शहजाद के दोस्त तौसीफ व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले अमरीका में न्यूयार्क के मशहूर पर्यटक स्थल टाइम्स स्क्वायर में कार बम बरामद होने की घटना के सिलसिले में मंगलवार को पाकिस्तान मूल के एक अमरीकी नागरिक फैजल शहजाद को गिरफ्तार किया गया।

अमरीका के न्यूयार्क स्थित मशहूर जगह टाइम्स स्क्वायर में कार बम के जरिए विस्फोट करने का आरोप पाकिस्तानी मूल के अमरीकी नागरिक फैसल शहजाद पर तय कर दिया गया है। जबकि उधर पाकिस्तान में उसके कई निकट संबधियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

आरोपों के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासी फैसल शहजाद ने स्वीकार कर लिया है कि उसे बम बनाने का प्रशिक्षण पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में मिला था। फैसल ने जांचकर्ताओं को बताया कि इस घटना में वह अकेला ही शामिल था। हालांकि अमरीकी अधिकारियों को उसके इस बयान पर फिलहाल यकीन नहीं है। वे अब उसकी पाकिस्तान यात्ना से जुडे़ तथ्यों को खंगालने में लग गए हैं। तीस साल के फैसल शहजाद को न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से तीन मई को देर रात उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई भागने का प्रयास कर रहा था। उधर पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने फैसल के कई संबंधियों और दोस्त तौसीफ व एक अन्य को इस सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि फैसल किस संगठन से ताल्लुक रखता है यह अभी पता नहीं चल सका है। खुफिया विभाग के एक अधिकारी के अनुसार फैसल को उत्तरपश्चिमी प्रांत के कोहाट इलाके में प्रशिक्षण मिला है और यह इलाका पाकिस्तान में तालिबान कमांडर तारिक अफरीदी के प्रभाव क्षेत्न में आता है।

कोई टिप्पणी नहीं: