सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से नेपाल में हुई गिरफ्तारी से देश में व कराची और न्यूयॉर्क में हुई गिरफ्तारी के चलते टाइम स्क्वायर पर बम रखे जाने की आतंकी साजिश का खुलासा होने लगा है। आतंकी साजिश के ये तार एक दूसरे से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका फिलहाल टल गई है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क टाइम्स स्कावायर पर बम रखने वाले शहजाद के दोस्त तौसीफ व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले अमरीका में न्यूयार्क के मशहूर पर्यटक स्थल टाइम्स स्क्वायर में कार बम बरामद होने की घटना के सिलसिले में मंगलवार को पाकिस्तान मूल के एक अमरीकी नागरिक फैजल शहजाद को गिरफ्तार किया गया।
अमरीका के न्यूयार्क स्थित मशहूर जगह टाइम्स स्क्वायर में कार बम के जरिए विस्फोट करने का आरोप पाकिस्तानी मूल के अमरीकी नागरिक फैसल शहजाद पर तय कर दिया गया है। जबकि उधर पाकिस्तान में उसके कई निकट संबधियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
आरोपों के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासी फैसल शहजाद ने स्वीकार कर लिया है कि उसे बम बनाने का प्रशिक्षण पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में मिला था। फैसल ने जांचकर्ताओं को बताया कि इस घटना में वह अकेला ही शामिल था। हालांकि अमरीकी अधिकारियों को उसके इस बयान पर फिलहाल यकीन नहीं है। वे अब उसकी पाकिस्तान यात्ना से जुडे़ तथ्यों को खंगालने में लग गए हैं। तीस साल के फैसल शहजाद को न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से तीन मई को देर रात उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई भागने का प्रयास कर रहा था। उधर पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने फैसल के कई संबंधियों और दोस्त तौसीफ व एक अन्य को इस सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि फैसल किस संगठन से ताल्लुक रखता है यह अभी पता नहीं चल सका है। खुफिया विभाग के एक अधिकारी के अनुसार फैसल को उत्तरपश्चिमी प्रांत के कोहाट इलाके में प्रशिक्षण मिला है और यह इलाका पाकिस्तान में तालिबान कमांडर तारिक अफरीदी के प्रभाव क्षेत्न में आता है।
बुधवार, 5 मई 2010
टाइम्स स्क्वायर आतंकी के साजिश का खुलासा !!
Tags
# विविध
Share This
About Kusum Thakur
विविध
Labels:
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें