पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत नहीं रहे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 मई 2010

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत नहीं रहे.

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का आज जयपुर में देहावसान हो गया। उन्हें गुरुवार की रात यहां के सवाईमानसिंह अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया था।

श्वांस लेने में तकलीफ और कमजोरी महसूस किये जाने पर 87 वर्षीय श्री शेखावत को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

श्री शेखावत भारत के 11वें उपराष्ट्रपति थे। वे 2002 से 2007 तक इस पद पर रहे।


श्री शेखावत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों में से थे। आरंभ में वे जनसंघ के सदस्य थे। 1980 में जनता पार्टी के विघटन के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए जो जनसंघ का नया रूप मानी जाती थी।

वे तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री भी रहे। पहली बार वे जनता पार्टी के शासनकाल में 1977 से 1980 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। फिर 1990 से 1992 तक और 1993 से 1998 तक वे मुख्यमंत्री रहे।


राजनीतिक जीवन की बुलंदियां छूने वाले श्री शेखावत का जन्म राजस्थान के एक छोटे से गांव, खचरियावास में हुआ था। कम उम्र में ही पिता की मृत्यु हो जाने के कारण उन पर परिवार के पालन-पोषण का बोझ आ पड़ा था। उन्होंने इसके लिए खेती-बाड़ी की और पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की नौकरी भी की।

वे कांग्रेस के धुर-विरोधी वरिष्ठ नेताओं में प्रमुख थे लेकिन उन्हें सभी राजनीतिक दलों में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था।


3 टिप्‍पणियां:

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा…

उनका जाना एक अपूर्णीय क्षति है.........

सुरेन्द्र Verma ने कहा…

Desh ne ek urjawan neta kho diya ....

Amit Sharma ने कहा…

उनका जाना एक अपूर्णीय क्षति है