राष्ट्र मंडल खेलों के टिकट जून से उपलब्ध !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 मई 2010

राष्ट्र मंडल खेलों के टिकट जून से उपलब्ध !!

राजधानी में तीन अक्टूबर से होने वाले 19वें राष्ट्रमंडल खेलों के टिकट एक जून से उपलब्ध होंगे और इनकी सबसे कम कीमत 50 रुपये रखी गई है। टिकटों की कीमत के चार स्लैब तय किए गए हैं। हालांकि सभी स्लैब के टिकट मूल्य अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं लेकिन न्यूनतम दर घोषित कर दी गई है। साथ ही सामूहिक टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है। अलग अलग खेलों के टिकटों की कीमत उनकी लोकप्रियता पर निर्भर होगी और उद्घाटन तथा समापन समारोह के टिकट अलग से जारी होंगे।

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी के अनुसार इन खेलों के लिए 17 लाख टिकट बेचे जाएंगे। शुरुआती दौर में टिकटों की बिक्री विशेष काल सेंटर, राष्ट्रमंडल खेलों की वेबसाइट और चुनिंदा बिक्री केंद्रों के जरिए होगी।

आयोजन समिति टिकट लांच होने के 10 से 15 दिनों के भीतर सेंट्रल बैंक और हीरो होंडा के 50 आउटलेट के जरिए टिकटों की बिक्री के इंतजाम करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कम कीमत की टिकटें ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम तक खींच ले जा सकेगी। कलमाडी ने बताया कि टिकटों की बिक्री संबद्ध स्पर्धाओं के शुरू होने तक जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: