सोने का सिक्का १९ करोड़ का !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 जून 2010

सोने का सिक्का १९ करोड़ का !!

विश्व का सबसे बड़ा सोने का सिक्का 40 लाख डॉलर में बिका है. इसकी नीलामी विएना में हुई.

इस सिक्के का वज़न 100 किलोग्राम है और इसका डाएमीटर 53 सेंटीमीटर है. गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी इस सिक्के का ज़िक्र है.

नीलामी घर डोरोथियम ने बताया कि सिक्के को धातुओं से जुड़ी स्पेन की एक कंपनी ने खरीदा है.

इस नीलामी का आदेश एक ऑस्ट्रियाई निवेश ग्रुप के दीवालिया होने के बाद दिया गया था.

एवीब्ल्यू इन्वेस्ट नाम के ग्रुप ने इस सिक्के को 2007 में खरीदा था. कनाडा के मेपल लीफ़ वाले पांच ऐसे सिक्के हैं जिनकी क़ीमत करीब 10 लाख डॉलर है और जिन पर महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की तस्वीर है. नीलाम हुआ सिक्का उन पांच सिक्कों में से एक है.

विश्व के सबसे बड़े सोने के सिक्के की नीलामी उसकी आंकी गई क़ीमत से कहीं ज़्यादा पैसों में हुई. नीलामी घर का कहना है कि ऐसा विश्व में सोने के तेज़ी से बढ़ रहे दामों के कारण हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं: