विदर्भ में बारिश, चहुँ और हर्ष। क्या इस बार सुखा से उबाड़ की बारी है ? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 जून 2010

विदर्भ में बारिश, चहुँ और हर्ष। क्या इस बार सुखा से उबाड़ की बारी है ?

कई दिनों से उमड़ घुमर रहे बादलों का झुण्ड आज मेहरबान हो ही गया और विदर्भ के अकोला में जम कर बारिश हुई।

पिछले कई दिनों से बादलों के झुण्ड के साथ अठखेलियाँ खेलता अकोला शहर भीषण गरमी की चपेट में था ऊपर से बिजली का कोहराम ने विदर्भ में गरमी का तांडव रचा रहा था। सालों से भीषण सूखाग्रस्त विदर्भ का ये इलाका थोड़े थोड़े से बारिश में खुश हो जाया करता था की जल की कुछ बूंदें तो बरसी।






मगर इस बार मानसून के सकारात्मक रूख को देखते हुए पूरी आशा है की लगभग आठ सालों से भीषण सूखे की चपेट में रहा विदर्भ इस बार इस आपदा से नहीं गुजरेगा।

ईलाके में पानी का स्तर बिलकुल समाप्त हो चुका था और बिजली की कटौती विदर्भ के लिए नयी बात नहीं है सो पूरा विदर्भ मानसून से पहले तक जल संकट में चुका था और अगर इस बार बारिश नहीं होती तो पेयजल के लिए यहाँ से पलायन तय था मगर बारिश की पहली फुहार ने ही पेय जल के स्तर को बढा दिया।

अनकही विदर्भ के लिए शुभकामना रखता है और सुखाड़ के संकट से निकल जाने की दुआ करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: