हेमा मालिनी बनी सांस्कृतिक प्रकोष्ट की प्रभारी !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 24 जुलाई 2010

हेमा मालिनी बनी सांस्कृतिक प्रकोष्ट की प्रभारी !!

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने राज्यों के प्रभारियों में फेरबदल करते हुए हिन्दुत्व के उभरते नए चेहरे वरुण गाँधी को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील असम का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रभारी गुजरे जमाने की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी को बनाया है।

हालाँकि वरुण की रुचि उत्तरप्रदेश में अधिक है। पार्टी की ओर से जारी प्रभारियों की नई सूची के अनुसार वरिष्ठ नेता अनंत कुमार मध्यप्रदेश के साथ-साथ बिहार के भी प्रभारी बनाए गए हैं। यशवंत सिन्हा को पंजाब का प्रभारी और कैप्टन अभिमन्यु को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जगत प्रकाश नड्‍डा छत्तीसगढ, शांता कुमार कर्नाटक, कलराज मिश्र हिमाचल प्रदेश, थावर चंद गहलोत उत्तराखंड, बलबीर पुंज गुजरात, नरेन्द्रसिंह तोमर उत्तरप्रदेश, कप्तानसिंह सोलंकी राजस्थान, वसुंधरा राजे हरियाणा, ओमप्रकाश कोहली जम्मू-कश्मीर, हरेन्द्र प्रताप झारखंड, चंदन मित्रा पश्चिम बंगाल, विजय गोयल असम, संतोष गंगवार उड़ीसा, विजया चक्रवर्ती अरुणचल प्रदेश, रमन डेका मेघालय और मिजोरम, तापिर गाव मणिपुर और नगालैंड, मुरलीधर राव केरल, बीसी खंडूरी तमिलनाडु, पुरुषोत्तम रूपाला आंध्रप्रदेश, वेंकैया नायडूदिल्ली और महाराष्ट्र, आरती मेहरा गोवा, डॉ. लक्ष्मण पुडुचेरी, ला. गणेशन अंडमान निकोबार, श्रीधरन पिल्लै लक्षद्वीप, नजमा हेपतुल्ला दमन दीव और दादरा नगर हवेली, सरोज पांडे चंडीगढ़, इंद्रसेन रेड्‍डी सिक्किम और सुरेश पुजारी त्रिपुरा के प्रभारी बनाए गए हैं।

गडकरी ने हेमामालिनी को पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है। अन्य प्रभारियों में महिला मोर्चा की करुणा शुक्ला, युवा मोर्चा के धर्मेन्द्र प्रधान और सह-प्रभारी नवजोतसिंह सिद्धू तथा वाणी त्रिपाठी होंगी। अनुसूचित जाति मोर्चा के थावरचंद गहलोत, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नरेन्द्रसिंह तोमर, किसान मोर्चा के सतपाल मलिक, अल्पसंख्यक मोर्चा के जेके जैन, मीडिया प्रभारी रविशंकर प्रसाद होंगे।

भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ की प्रभारी सुखदा पांडे, चुनाव अनुसंधान एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ के प्रभारी अनिल माधव दवे, आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और कानूनी प्रकोष्ठ के प्रभारी सतपाल जैन होंगे।

पार्टी के अखिल भारतीय कार्यक्रमों और दौरों का प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल, किरीट सोमैया तथा भूपेन्द्र यादव को बनाया गया है। फ्रेंडस ऑफ बीजेपी के प्रभारी पीयूष गोयल होंगे, जबकि ओवरसीज फ्रेंड्‍स ऑफ बीजेपी के प्रभारी बालासाहेब आप्टे बनाए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: