हर भारतीय को पहचान पत्र और विशिष्ट पहचान नंबर मिलना शुरू !! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 सितंबर 2010

हर भारतीय को पहचान पत्र और विशिष्ट पहचान नंबर मिलना शुरू !!

देश का पहला यूआईडी नंबर (यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर) बुधवार को महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल नंदूरबार जिले के तेम्‍भली गांव की रंजना सोनावने को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हाथों दिया गया। इसके साथ ही देश के हर नागरिक को विशिष्ट पहचान नंबर देने की सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘आधार’ की शुरुआत हो गई। इस मौके पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।

परियोजना के तहत देश के हर नागरिक को 12 अंकों का विशिष्ट नंबर जारी किया जाएगा। चालू वित्त वर्ष के अंत तक 10 करोड़ लोगों को यह नंबर जारी किया जाएगा। वहीं, वर्ष 2014 तक 60 करोड़ लोगों को इसके दायरे में लाने की योजना है।
रंजना सोनावने को आज मिला खास पहचान नंबर 782474317884 ताउम्र उसके साथ रहेगा। ‘आधार’ कार्ड हासिल करने वाली देश की पहली नागरिक बनी रंजना ने इसके लिए सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा किया। उसने कहा, ‘आधार कार्ड मेरी जिंदगी का आधार है। मैं जहां भी जाउंगी, यह मेरे साथ रहेगा। मैं इसके लिए सोनिया जी का शुक्रिया अदा करती हूं।’
कार्ड हासिल करने वाले अन्‍य नौ लोगों में 4 साल के हीतेश सोनावने और 8 साल के अनिल ठाकरे भी शामिल हैं। 


यूआईडी नंबर जारी करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की मनरेगा, जन-वितरण प्रणाली जैसी महत्वपूर्ण केंद्रीय योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुंच सके, जिनके लिए इन्हें शुरू किया गया है।


युआईडी का उद्देश्य है :
-हर व्यक्ति की पहचान स्थापित करना,

-गरीब परिवारों तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना,

कोई व्यक्ति नहीं ले पाए दूसरे के नाम का पैसा,

-आगामी समय में यूनीक नंबर के साथ जारी हो सकते हैं पैन कार्ड,

लाइसेंस बनवाने, बैंक एकाउंट खुलवाने, राशन लेने व अन्य सरकारी योजनाओं में भी विशेष नंबर का उपयोग संभव।

देश के हर नागरिक को यूआईडी नंबर देने का जिम्मा इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी की अध्यक्षता में गठित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को सौंपा गया है। इसका गठन जून 2009 में हुआ था।

1 टिप्पणी:

RD ने कहा…

Kya baat rahee (rahe!!!) hain???

to phir Ranjana ki tasveer wali photo lagani thi na?? Card mein mein bhi kisi mard ki hi tasveer hai!!!