
पटना जिले के मसौढ़ी के पास पिपरा थाना क्षेत्र में रविवार को पुनपुन नदी में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि अब तक 11 शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि पांच से सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की खोज की जा रही है।
पुलिस के अनुसार कुछ लोग दशहरा का मेला देख नाव से वापस अपने घर लौट रहे थे कि राजघाट के पास पुनपुन नदी में नाव पलट गई। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार एक छोटी नाव पर क्षमता से अधिक कम से कम 50 लोग सवार थे जिस कारण नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव व्यास जी ने बताया कि घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। व्यास जी ने बताया कि इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को विभाग द्वारा एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें