दुसरे चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में, 26 के नामंकन रद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 अक्टूबर 2010

दुसरे चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में, 26 के नामंकन रद.

दूसरे चरण में विधानसभा की 45 सीटों पर होने वाले चुनाव में मतदान के पहले ही 49 उम्मीदवार रेस से बाहर हो गये हैं। इसमें 26 के नामंकन रद घोषित कर दिये गये तो 23 ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रोसड़ा में सबसे कम 6 उम्मीदवार हैं जबकि कांटी में सबसे अधिक 24 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। नौ ऐसे क्षेत्र हैं जहां 16 से अधिक उम्मीदवार हैं। यहां मतदान की व्यवस्था के लिए हर बूथ पर अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगानी होगी। नरकटिया में 17, पिपरा में 22, रीगा में 21, बहादुरपुर में 20, कुढ़नी में 21, मुजफ्फरपुर में 19, कांटी में 24, वारिसनगर में 22 और मोरवा में 19 उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण के लिए पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जिले में 45 सीटों के लिए 24 अक्टूबर को मतदान होना है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय पहुंची रिपोर्ट के अनुसार नामांकन वापसी के बाद दूसरे चरण वाली सीटों में नरकटिया में 17, पिपरा में 22, मधुबन में 10, चिरैया में 13, ढाका में 11, शिवहर में 15, रीगा में 21, बथनाहा में 11, परिहार में 14, सुरसंड में 10, बाजपट्टी में 13, सीतामढ़ी में 8, रुन्नीसैदपुर में 11, बेलसंड में 10, कुशेश्वरस्थान में 12, गौड़ाबौराम में 14, बेनीपुर में 11, अलीनगर में 10, दरभंगा ग्रामीण में 15, दरभंगा में 11, हायाघाट में 14, बहादुरपुर में 20, केवटी में 12, जाले में 13, गायघाट में 16, औराई में 16, मीनापुर में 14, बोचहा (अजा) में 14, सकरा (अजा) में 9, कुढ़नी में 21, मुजफ्फरपुर में 19, कांटी में 24, बरुराज मेूं 14, पारू में 16, साहेबगंज में 15, कल्याणपुर (अजा) में 11, वारिसनगर में 22, समस्तीपुर में 15, उजियारपुर में 13, मोरवा में 19, सरायरंजन में 10, मोहिउद्दीनजर में 11, विभूतिपुर में 9, रोसड़ा (अजा) में 6 और हसनपुर में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: