अरुंधती के गिरफ्तारी की मांग बढ़ी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 अक्तूबर 2010

अरुंधती के गिरफ्तारी की मांग बढ़ी.

लेखिका अरुंधती रॉय ने अपने बयानों का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने तो सिर्फ वही कहा जो कश्मीर के लोग बरसों से कह रहे हैं. उधर बीजेपी ने रॉय और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को गिरफ्तार करने की मांग की है.


इन दिनों श्रीनगर का दौरा कर रहीं अरुंधती रॉय ने कहा, "ऐसे देश पर तरस आता है जो लेखकों को अपनी बात कहने का मौका तक नहीं देना चाहता. ऐसे देश पर तरस आता है जो इंसाफ की मांग करने वालों को जेल में डालता है जबकि सांप्रदायिक हत्यारे, नरसंहार करने वाले, घोटालेबाज, लुटेरे और बलात्कारी खुले घूमते हैं."

रॉय का ताजा बयान ऐसे समय में आया जब सरकार उनके और कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. इस बारे में देशद्रोह के आरोपों पर विचार हो रहा है. रॉय ने पिछले दिनों दिल्ली और श्रीनगर में दिए अपने दो भाषणों में कश्मीर की आजादी का समर्थन किया.

अरुंधती का कहना है, "मैंने सिर्फ वही कहा है जो लाखों लोग बरसों से कह रहे है. मैंने वही कहा है जो मैं और दूसरे समीक्षक बरसों से लिख रहे हैं. जिस किसी ने भी मेरा लेखन पढ़ा है, वह इस बात को महसूस करेगा कि यह बुनियादी तौर पर इंसाफ की अपील है."

उधर भारत के कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने अरुंधती रॉय और गिलानी की इस बयान के लिए आलोचना की है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं रहा है. मोइली ने कहा, "बिल्कुल, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. लेकिन इससे लोगों की देशभक्ति की भावना का उल्लंघन नहीं होना चाहिए." कानून मंत्री ने कश्मीर के बारे में गिलानी और अरुंधती रॉय के बयानों को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. विपक्षी बीजेपी की तरफ से सरकार पर इस मामले में खामोशी से तमाशा देखने के आरोप पर मोइली ने कहा, "देशद्रोह के जैसे मामलों पर बयानबाजी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए."

इस बीच बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा है, "गिलानी और अरुंधती रॉय के खिलाफ पूरा मामला बनता है. एक एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. जिस तरह की भाषा उन्होंने इस्तेमाल की है, वह आपत्तिजनक है. यह देश की एकता पर हमला है."


कोई टिप्पणी नहीं: