तीसरे दौड़ का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

तीसरे दौड़ का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच !

तीसरे चरण में 6 जिलों के 48 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार को बंद हो गया था। गुरूवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में तीन विधानसभा क्षेत्रों पातेपुर (सुरक्षित), रामनगर (सुरक्षित) और वाल्मिकीनगर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक होगी। तरैया और अमनौर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगी। कुल 1 करोड़ 03 लाख 76 हजार 22 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 56 लाख 04 हजार 851 है और महिला मतदाताओं की संख्या 47 लाख 71 हजार 171 है। इस चरण में कुल 785 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से महिला प्रत्याशियों की संख्या 65 है। 10 विधानसभा क्षेत्र वाल्मिकी नगर, बगहा, चनपटिया, सिकटा, कल्याणपुर, गोपालगंज, हथुआ, एकमा, गरखा (सुरक्षित) और महुआ विधानसभा क्षेत्र से कोई भी महिला प्रत्याशी मौजूद नहीं है। मतदान के लिए कुल 10 हजार 814 मतदान केन्द्रों का प्रयोग किया जा रहा है।

इस चरण के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस ने सभी 48 सीटों पर प्रत्याशी दिये हैं। भाजपा 25, जदयू 25, लोजपा 13, राजद 35 सीटों पर, वामपंथी दल 31 सीटों पर, राकंपा 38 सीटों पर और जनता दल सेक्यूलर 16 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 354 है। मतदान केन्द्र और मतदाताओं के अनुसार सबसे बड़ी विधानसभा क्षेत्र राघोपुर है। यहां मतदाताओं की संख्या 2 लाख 62 हजार 824 है। जबकि मतदाताओं के अनुसार सबसे छोटी विधानसभा क्षेत्र कल्याणपुर है। यहां मतदाताओं की संख्या 1 लाख 77 हजार 368 है। जिलावार मतदाताओं की बात की जाए तो सबसे अधिक 21 लाख 44 हजार 129 मतदाता सारण जिला में और सबसे कम मतदाता 13 लाख 73 हजार 745 पूर्वी चंपारण जिला में भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: