राहुल ने नितीश-मोदी की नींद उडाई. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

राहुल ने नितीश-मोदी की नींद उडाई.

बिहार चुनाव में आरोप प्रत्यारोप की धार तीखी होती जा रही है. बीजेपी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह वोटरों के ध्रुवीकरण का काम कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि राहुल असली मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं.


बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “राहुल गांधी इन चुनावों में लोगों का ध्यान विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दों से हटाना चाहते हैं. अपनी टिप्पणियों के जरिए वह ऐसा कर रहे हैं. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. कानून व्यवस्था में सुधार और विकास सरकार की उपलब्धियां हैं और हम लोगों का ध्यान वापस इस पर लेकर आएंगे.”

बिहार में चुनाव प्रचार में लगे राहुल गांधी ने गुरुवार को एक रैली में जेडी(यू) के सांप्रदायिक सद्भाव पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ समझौता करने के बाद जेडी(यू) यह दावा नहीं कर सकता कि वह बांटने की राजनीति से अलग है.

बीजेपी का मानना है कि इस तरह के बयानों के जरिए राहुल गांधी बिहार की सीमांचल बेल्ट के अल्पसंख्यक वोटरों को एक संदेश देना चाहते हैं. सीमांचल में अल्पसंख्यक समुदाय काफी बड़ा है और इसी इलाके में पहले दौर की वोटिंग होनी है. बीजेपी के मुताबिक राहुल गांधी जेडी(यू) को सांप्रदायिक बताकर कांग्रेस के पक्ष में वोटरों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं. कांग्रेस ने काफी बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को वोट दिए हैं.

हालांकि बीजेपी नेता मानते हैं कि राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनावों में ज्यादा असर नहीं डाल पाएंगे. शाहनवाज हुसैन कहते हैं, “उन्होंने लोकसभा चुनावों में भी बिहार में प्रचार किया था और वह विफल साबित हुए.”

बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी का भी कहना है कि बिहार में राहुल गांधी का कोई करिश्मा नहीं है और ये चुनाव उनके लिए एक परीक्षा हैं.

1 टिप्पणी:

RD ने कहा…

As I have already responded to some other blog: Rahul Gandhi is still immature while making statements. We should not take him seriously. And congress should always keep in its mind that, counting on someone else's short-comings will earn them nothing. Inspite of that, they should come up and tell us - what difference they can bring in Bihar politics. BTW they have nothing left in them.