राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय मदद के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। शुक्रवार को हुई चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि केंद्रीय मदद किसी की मेहरबानी से नहीं मिलती। यदि राहुल गांधी में हिम्मत है तो वे ये मदद बंद करा दें।राजग उम्मीदवारों के पक्ष में मोतिहारी में प्रचार कर रहे नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यों को केंद्र की ओर से जो राशि मिलती है, वह नियमों और कायदे के अनुरूप है। उसे किसी की मेहरबानी से नहीं पाया जाता।
गुरुवार को इसी इलाके के सिक्ती, कोरहा और राघोपुर में हुई कांग्रेस की चुनावी सभाओं में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि बिहार को अन्य राज्यों की तुलना में केंद्र से ज्यादा राशि दी गई, लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से वह जरूरतमंदों तक नहीं पहुंची। उन्होंने दावा किया कि बिहार को यूपीए सरकार ने एनडीए सरकार के मुकाबले पचास हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए, लेकिन उससे विकास कहीं नहीं हुआ।
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कांग्रेस पर बिहार के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि इस मुहिम में कांग्रेस की राजद के साथ मिलीभगत है। वे जनता को भरमाने के लिए अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें