भारत और चीन के बीच वार्ता शुरू ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 नवंबर 2010

भारत और चीन के बीच वार्ता शुरू !

भारत और चीन के बीच लंबित सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधि स्तर की 14वें दौर की बातचीत सोमवार को बीजिंग में शुरू हुई।  


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और उनके चीनी समकक्ष दाई बिंगुओ के बीच चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा के कुछ हिस्सों से जु़डे विवादों को हल करने के लिए बैठक कर रहे हैं। सीमा मुद्दे में दोनों पक्ष लद्दाख के अक्साई चीन और अरूणाचल प्रदेश पर भी बातचीत करेंगे जिसे चीन दक्षिणी तिब्बत मानता है। दोनों शीर्ष रायनयिकों के बीच यह वार्ता इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले महीने चीनी प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ की भारत यात्रा से पहले यह शीर्ष अधिकारयौं की यह अंतिम बैठक है।


भारत को उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर के निवासियों को नत्थी किया बीजा जारी करने सहित उसकी महत्वपूर्ण चिंताओं पर चीन गौर करेगा। पिछले दौर की सीमा वार्ता नई दिल्ली में 2009 में तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन और दाई के बीच हुई थी। इसका कोई खास नतीजा नहीं निकला था।

कोई टिप्पणी नहीं: