गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पश्चिम बंगाल कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी रवि इंदर सिंह के नॉर्थ ब्लाक कार्यालय और आवास पर छापेमारी की. वह संवेदनशील आंतरिक सुरक्षा संभाग में निदेशक थे.
गृह सचिव जी के पिल्लै ने कहा, ‘इस आरोप के बाद छापेमारी की गई कि वह संवेदनशील सूचनाएं गृह मंत्रालय से बाहर लीक कर रहे हैं.’ बहरहाल अभी यह पता नहीं चला है कि सिंह किसे सूचनाएं दे रहे थे. गृह मंत्रालय का आंतरिक सुरक्षा संभाग सबसे संवेदनशील विंग माना जाता है और देश की सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों का संचालन करता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें