उत्तर कोरिया ने फिर चेताया है कि अमरीका-दक्षिण कोरिया के गठजो़ड से इस इलाके में परमाणु युद्ध छि़ड सकता है। उत्तर कोरिया ने यह धमकी ऎसे समय दी है जब प़डोसी दक्षिण कोरिया 27 जगहों पर सोमवार से बुधवार तक अपनी नौसेना को युद्ध अभ्यास कराने जा रहा है।
उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया के इस सैन्य अभ्यास पर क़डा एतराज जता चुका है। इसी के मद्देनजर अपने कुछ हफ्ते पहले दक्षिण कोरिया के एक आईलैंड पर फायरिंग भी की थी, जिसमें दो नौसैनिक और दो नागरिकों की मौत हो गई थी।
दक्षिण कोरिया ने इसे रूटिन अभ्यास बताया। उसने कहा है कि गोलीबारी दक्षिणी दिशा में की जा रही है, न कि उत्तर कोरिया की ओर। उत्तर कोरिया का तर्क है कि अमरीका और जापान के दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग करने से हम पर दबाव बढ़ेगा। उत्तर कोरिया के प्रमुख अखबार रोदोन सिनमुन ने कहा कि इस सहयोग से केवल दोनों कोरिया के बीच तनाव बढ़ रहा है और कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु युद्ध के बादल गहरे हो रहे हैं।
दक्षिण कोरिया, अमरीका और जापान के प्रमुख राजनयिकों ने पिछले हफ्ते वाशिंगटन में मुलाकात कर कहा था कि जब तक उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों के कार्यक्रम को नहीं छो़डता, तब तक उससे बातचीत नहीं होगी।
मंगलवार, 14 दिसंबर 2010
उत्तर कोरिया ने परमाणु युद्ध की धमकी दी.
Tags
# विदेश
Share This
About Kusum Thakur
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें