2जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच उलझती जा रही है जहां एक और सीबीआई छापेमारी कर रही है वहीं दूसरी ओर लोगों का एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। ताजा खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एचएल गोखले ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस के जी बालाकृष्णन की उस बात का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस रघुपति का कोई खत नहीं मिला जिसमें पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा का जिक्र था।जबकि जस्टिस गोखले के मुताबिक मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस होने के नाते उन्होंने खुद ही जस्टिस रघुपति का खत जस्टिस बालाकृष्णन को भेजा था जिसमें राजा का जिक्र था और जस्टिस बालाकृष्णन की ओर से उन्हें खत पाने की जानकारी भी मिल गई थी।
गौरतलब है कि एक केस के सिलसिले में जस्टिस रघुपति के पास ए राजा का एक फोन आया था लेकिन जस्टिस रघुपति ने राजा से बात नहीं की थी। उधर पूर्व चीफ जस्टिस केजी बालाकृष्णन ने एक बार फिर कहा है कि उनके सामने ऐसा कोई मामला नहीं आया जिसमें किसी मंत्री ने किसी जज से बात की हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें