भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण में अलग टीमों के लिए खेलना पड़ सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सौरभ गांगुली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने द्रविड़ की टीम से छुट्टी कर दी है। गांगुली और द्रविड़ को आईपीएल ४ की नीलामी के लिए 'मुक्त' कर दिया गया है। नीलामी के तहत आईपीएल की कोई भी टीम इन दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले सकती है। आईपीएल ४ के लिए नीलामी ८-९ जनवरी में होगी।सौरभ गांगुली का पत्ता कोलकाता नाइट राइडर्स से भले ही तकरीबन कट गया हो, लेकिन बंगाल टाइगर का हौसला अभी पस्त नहीं हुआ है। गांगुली आईपीएल चार की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए गांगुली ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम बंगाल की ओर से खेलने का फैसला किया है। गांगुली तमिलनाडु के खिलाफ एक दिसंबर से शुरू हो रहे मुकाबले में बंगाल की ओर से खेलेंगे। २००८ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सौरभ आईपीएल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में खेलने के सवाल पर गांगुली ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में अभ्यास करके वह आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी उन्होंने आईपीएल की तैयारी के सिलसिले में रणजी मैच खेले थे।
केकेआर फ्रैंचाइजी के प्रबंधन और सौरभ के बीच आईपीएल के दूसरे संस्करण से ही मतभेद की खबरें आती रही हैं। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के लोग इसको किस तरह से लेते हैं। अधिकारी के मुताबिक केकेआर प्रबंधन के इस फैसले से कोलकाता के लोगों में थोड़ी नाखुशी तो होगी ही। इसके अलावा केकेआर ने मौजूदा टीम के किसी भी खिलाड़ी पर नीलामी से पहले मुहर नहीं लगाई है। हालांकि, प्रबंधन क्रिस गेल में दिलचस्पी दिखा रहा है। केकेआर प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक उनकी केकेआर के पास इस बार अच्छे खिलाड़ियों को चुनने का बेहतरीन मौका होगा। आईपीएल से किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की छुट्टी हो चुकी है।
उधर, आरसीबी ने द्रविड़ को नीलामी के लिए मुक्त कर दिया है। माना जा रहा है कि आरसीबी कुंबले, विराट कोहली और रॉस टेलर को अपने साथ रखने का फैसला कर चुकी है। टीम प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को नीलामी से पहले ही अपने साथ रखने से काफी पैसा फंस जाता है। सूत्र के मुताबिक नीलामी में किसी खिलाड़ी को खरीदना सस्ता सौदा हो सकता है। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक नीलामी से पहले आईपीएल की कोई टीम अपने साथ मौजूदा टीम के तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को अपने साथ रख सकती है।
वहीं, सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ एक समझौता किया है। लेकिन उनके ओपनिंग पार्टनर गौतम गंभीर का दिल्ली की टीम के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है, जिससे आईपीएल में उनका भविष्य अनिश्चित है। दिल्ली डेयरडेविल्स प्रबंधन डर्क नैनेस, दिनेश कार्तिक और आशीष नेहरा पर निगाहें गड़ाए हुए है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऐलान कर दिया है कि एमएस धोनी, सुरेश रैना और मुरली विजय और एल्बी मॉर्कल को टीम अपने साथ रखेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंडुलकर को अपने साथ रखने का फैसला किया है। टीम प्रबंधन ने टीम के साथ रहने वाले अन्य तीन खिलाड़ियों के बारे में कुछ नहीं कहा है।
कई टीमों ने क्रिकेट के बड़े नामों को नीलामी के लिए मुक्त कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुरलीधरन और मैथ्यू हेडन को नीलामी के लिए मुक्त कर दिया है। डेकन चार्जर्स ने एडम गिलक्रिस्ट, रोहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण को नीलामी के लिए उपलब्ध कराया है। डेकन चार्जर्स से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक टीम ने लक्ष्मण को हैदराबाद से होने की वजह से टीम में लिया था। लेकिन वह हमारी जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं। कैलिस और रॉबिन उथप्पा को आरसीबी ने 'रीटेन' नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें