कपिल सिब्बल् ने दिया नये साल का तोहफ़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

कपिल सिब्बल् ने दिया नये साल का तोहफ़ा

इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश लेने वालों छात्रों के लिए 50 प्रतिशत इजाफे का ऎलान किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल की अध्यक्षता में हुई अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की बैठक में सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों को अपने प्रत्येक कोर्स में सीटें 40 से बढाकर 60 करने की अनुमति दे दी गई है।

नए नियमों के अनुसार कॉलेजों से अधिकतम 540 सीटों की सीलिंग भी हटा ली गई है। सिब्बल ने इन फैसलों का ऎलान करते हुए कहा कि इसका मकसद तकनीक शिक्षा का विस्तार करना है ताकि ज्यादा छात्र तकनीकी शिक्षा हासिल करे। अभी प्रबंधन की करीब 4 लाख और इंजीनियरिंग 3.5 लाख सीटें हैं। अब इनकी संख्या क्रमश छह लाख 5.25 लाख हो जाएंगी।

एआईसीटीआई से मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजों को गरीब तबके के पांच फीसदी छात्रों की पूरी फीस माफ करनी होगी। सिब्बल ने कहा कि इंजीरियरिंग कॉलेजों के लिए भूमि अधिग्रहण के नियमों को भी सरलीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना के लिए कम जगह की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 10 एकड भूमि आवश्यक होगी, जबकि शहरी क्षेत्र में 2.5 एकड भूमि होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: