पुलिस ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू की है। कश्मीर यूनिवर्सिटी ने भट से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही मामले में विशेषज्ञों की राय भी मांगी है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक एएम शाह ने कहा कि इस घटना से एक सबक मिला है और आगे से प्रश्न पत्र तय करते वक्त ज्यादा सावधानी बरती जाएगी।
गुरुवार को बीए प्रथम वर्ष के छात्र उस वक्त आश्चर्यचकित रह गए जब प्रश्नपत्र में उन्हें एक देश विरोधी उर्दू पैसेज का अंग्रेजी में अनुवाद करने को कहा गया। इसमें कश्मीर में सुरक्षाबलों की कथित ज्यादातियों का जिक्र करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें