बिहार में 15वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को सर्वसम्मति से उदय नारायण चौधरी को दूसरी बार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। चौधरी के सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। सदन के कार्यवाहक अध्यक्ष सदानंद सिंह उन्हें आसन तक ले गए।चौधरी ने अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल किया था, जिसमें विधानसभा के लगभग सभी दलों के विधायक उनके प्रस्तावक बने थे। चौधरी 14वीं विधानसभा के अध्यक्ष भी थे। चौधरी गया जिले के इमामगंज क्षेत्र से विधायक हैं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह को विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था और उन्होंने सत्र के पहले और दूसरे दिन नव निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें