भारत इंग्लैण्ड का रोमांचकारी मैच. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 फ़रवरी 2011

भारत इंग्लैण्ड का रोमांचकारी मैच.

क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत-इंग्लैंड का रोमांचकारी मैच उतार-चढ़ाव के बीच बराबरी पर आकर ख़त्म हुआ. 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुई इंग्लैंड की टीम 8 विकेट खोकर 338 रन ही बना सकी.
बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच खेला मैच बराबरी पर रहा. भारत के 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड भी निर्धारित 50 ओवरों में उतने ही रन बना पाया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला .
सलामी बल्लेबाज स्ट्रॉस और पीटरसन ने इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत दी. इंग्लैंड को पहला झटका पीटरसन के रूप में लगा. पीटरसन ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए और मुनाफ पटेल की एक गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड किया. इसके बाद पीयूष चावला ने 17वें ओवर में जोनाथन ट्रॉट (16) को चलता किया. वे पगबाधा आउट करार दिए गए। इयान बेल (69) के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा और अगली ही गेंद पर एंड्रयू स्ट्रॉस (158) चलते बने. इसके बाद पॉल कोलिंगवुड क्लीन बोल्ड हुए

कोई टिप्पणी नहीं: