गद्दाफी का अकाउंट सील करेगा स्विस बैंक. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

गद्दाफी का अकाउंट सील करेगा स्विस बैंक.

स्विट्जरलैंड ने कहा है कि वो लीबिया के तानाशाह मुआम्मर गद्दाफी और उनके परिवार के सभी बैंक अकाउंट सील कर रहा है. एक बयान में स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री ने कहा, "संघीय परिषद लीबिया के नेता द्वारा लोगों पर बल प्रयोग किए जाने की कड़ी निंदा करती है. हालात को देखते हुए संघीय परिषद ने मुअम्मर गद्दाफी की सारी सम्पत्ति को फ्रीज करने का निर्णय लिया है."

स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्रालय के एक सचिव ने बताया कि अभी यह बात साफ नहीं है कि गद्दाफी के किसी भी स्विस बैंक में कोई अकाउंट हैं या नहीं. आने वाले कुछ हफ्तों में यह बात साफ हो जाएगी. इस बीच लीबिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गद्दाफी के स्विट्जरलैंड तो क्या लीबिया को छोड़ दुनिया के और किसी भी देश में कोई खाते नहीं हैं.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, "हम मांग करते हैं कि स्विट्जरलैंड इस बात को साबित करे कि हमारे भाई के वहां या विदेश में कहीं भी बैंक अकाउंट हैं. विदेश मंत्रालय ऐसे बेबुनियाद इल्जामों के लिए स्विट्जरलैंड पर कानूनी कार्यवाही करेगा."

मंत्रालय ने यह भी कहा कि स्विट्जरलैंड के ऐसे बर्ताव से पता चलता है कि लीबिया और उसके नेताओं के प्रति उसमें कितना बैरभाव है. लीबिया और स्विट्जरलैंड के रिश्तों में तब तनाव आया जब 2008 में जिनिवा पुलिस ने गद्दाफी के एक बेटे को दो नौकरों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया. बाद में उसे छोड़ दिया गया.

लेकिन लीबिया ने जवाब में स्विस बैंकों से करोड़ों डॉलर वापस मंगवा लिए, तेल का निर्यात रोक दिया और दो स्विस कारोबारियों को लीबिया छोड़ने की अनुमति देने से मना कर दिया. पिछले कुछ सालों में स्विट्जरलैंड ने रिश्तों में सुधार की काफी कोशिश की है. स्विट्जरलैंड ने इस से पहले मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक और ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति बेन अली के खातों को भी जब्त कर दिया था.

कोई टिप्पणी नहीं: