गद्दाफी के गृह नगर सिरते पर हवाई हमले. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मार्च 2011

गद्दाफी के गृह नगर सिरते पर हवाई हमले.


गठबंधन सेना ने लीबियाई शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफी के गृह नगर, सिरते पर हवाई हमले किए हैं। सिरते, पश्चिम की ओर बढ़ रहे विद्रोहियों का अगला लक्ष्य है। लीबिया सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हवाई हमले में तीन नागरिक मारे गए हैं। रविवार देर शाम त्रिपोली में भी जबरदस्त विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

ये हमले लीबिया में सम्पूर्ण सैन्य अभियान की कमान नाटो  द्वारा अपने हाथों में लिए जाने के बाद हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सिरते में आसमान में विमानों को उड़ते हुए देखा गया और उसके बाद कई जोरदार विस्फोट हुए। बेनघाजी में विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने कहा है कि सिरते फिलहाल विद्रोही बलों के हाथों में है, लेकिन इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। बाद में लीबिया सरकार के प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने कहा कि सिरते के पास मछली पकड़ने के एक ठिकाने पर हुए हवाई हमले में तीन लीबियाई युवक मारे गए हैं। वहां सेना से संबंधित कुछ भी नहीं था।

लीबियाई अधिकारियों ने कहा है कि एक सप्ताह से अधिक समय से हो रहे हमले में लगभग 100 नागरिक मारे गए हैं, लेकिन इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। ये हवाई हमले गद्दाफी के बलों को नागारिकों को निशाना बनाने से रोकने के लिए किए जा रहे हैं। लीबियाई नागरिक गद्दाफी के 40 वर्षों के शासन को समाप्त करने के लिए उनके खिलाफ उठ खड़े हुए हैं। पिछले दो दिनों के दौरान विद्रोहियों ने जब से अजदाबिया पर दोबारा कब्जा किया है, तब से रास लानूफ, ब्रेगा, उकायला और बिन जावाद जेसे तटीय कस्बे एवं महत्वपूर्ण तेल प्रतिष्ठान विद्रोहियों के हाथों में आ गए हैं। सिरते, त्रिपोली और बेनघाजी के बीच समुद्र तट के किनारे स्थित है। विद्रोही लड़ाके मारजई आगौरी ने बिन जावाद के बाहर कहा, 'हम आज ही सिरते जाना चाहते हैं, लेकिन मैं नहीं जानता कि यह संभव हो पाएगा या नहीं।'

 नाटो महासचिव एंडर्स फोग रासमुसेन ने कहा है कि उनका संगठन लीबिया में सम्पूर्ण सैन्य अभियान की जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से अपने हाथों में ले रहा है। रासमुसेन ने कहा कि नाटो का मकसद नागरिकों और नागरिक आबादी वाले इलाकों को गद्दाफी समर्थक सैनिकों के हमले से बचाना है। उन्होंने कहा, 'नाटो संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के सभी पक्षों को लागू कराएगा। न तो उससे अधिक और न उससे कम।' नाटो महासचिव ने कहा, 'हम पहले से ही हथियार प्रतिबंध एवं उड़ान निषिद्ध क्षेत्र लागू करा रहे हैं और आज के निर्णय से हम इससे आगे बढ़ेंगे। हम लीबिया के लोगों की हिफाजत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय साझेदारों के साथ कोऑर्डिनेशन स्थापित कर कार्रवाई करेंगे।'

 विद्रोहियों के कब्जे वाले महत्वपूर्ण पश्चिमी शहर मिसराता में लड़ाई जारी है। रविवार की शाम एक निवासी ने बताया था कि गद्दाफी के बलों द्वारा शहर के पश्चिम हिस्से में अलजजीरा आवासीय इलाके में की गई कार्रवाई में आठ लोग मारे गए और 26 लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। लीबिया के सरकारी टीवी ने इसके पहले कहा था कि मिसराता पूरी तरह सुरक्षित है और वहां जीवन सामान्य होने जा रहा है। सुरक्षा बलों ने आतंकी गिरोहों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: