राजा के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल होगी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मार्च 2011

राजा के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल होगी.

 

      टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में सीबीआई भूतपूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ इस सप्ताह पहली चार्जशीट दाखिल करेगी । इसके अलावा उनके कुछ करीबियों के नाम भी चार्जशीट में शामिल हैं जिन्होने टेलीकॉम लाइसेंस बांटने में आपाराधिक षड़यंत्र रचा। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में राजा के 2007-2008 के दौरान दूरसंचार विभाग में की गई सभी गड़बड़ियों को शामिल किया गया है। 
सीबीआई ने अभी इस चार्जशीट में घोटाले द्वारा हुए राजकोषीय नुकसान का जिक्र नहीं किया है क्योंकि अभी इस नुकसान का आकलन ट्राई के अधिकारी कर रहे हैं। ये चार्जशीट न्यायाधीश ओ पी सैनी की विशेष अदालत में मंगलवार को दाखिल की जाएगी। सीबीआ ई ने पिछले साल एपेक्स कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल करने के लिए 31 मा्रच तक की अनुमति मांगी थी। सीबीआई सारी पूछताछ के बाद समयानुसार अपनी चार्जशीट दाखिल कर रही है।

चार्ज शीट ऐसे समय दाखिल हो रही है जब तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और राजा डीएमके का प्रमुख दलित चेहरा माने जाते हैं। सीबीआई कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछ-ताछ की इजाजत मांगेगी इस समय रजा पुलिस हिरासत में हैं और सादिक बाचा की मौत में भी उनके हाथ होने की असंका व्यक्त की जा रही है
  

कोई टिप्पणी नहीं: