सुप्रीम कोर्ट के दो जजों वाली बेंच ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी. हाई कोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन के जो तीन हिस्से तय किए थे, उनमें एक हिस्सा हिंदुओं को, दूसरा मुसलमानों और तीसरा हिस्सा एक स्थानीय हिंदू ट्रस्ट को देने की बात थी.
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने सवाल उठाया है कि उस अदालत ने जमीन को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला क्यों किया. जस्टिस आरएम लोढ़ा ने कहा, "हाई कोर्ट ने ऐसी राहत दी जिसकी कभी मांग नहीं की गई. इसे ठीक किए जाने की जरूरत है." वहीं इस बेंच के दूसरे जज आफताब आलम ने हाई कोर्ट के फैसले को "खासा अजीब" बताया.
सुप्रीम कोर्ट ने ये बातें इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई के पहले दिन कहीं. 30 सितंबर, 2010 के फैसले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि तीन महीने तक अयोध्या में यथास्थिति बनाए रखी जाए. इसका मतलब है कि इस दौरान कोई भी पक्ष वहां किसी तरह का निर्माण नहीं कर सकता है. लेकिन इसी दौरान मामला फिर से कोर्ट में पहुंच गया है. हाई कोर्ट के फैसले को उस वक्त भी बहुत से लोगों ने एक समझौता ही माना था जिसका मकसद इस विवाद के खूनी इतिहास से आगे बढ़ना है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें