केंद्र तटबंधों को मजबूत करने का मुद्दा उठाये. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मई 2011

केंद्र तटबंधों को मजबूत करने का मुद्दा उठाये.


 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को कोसी की धारा को मध्य में लाने के प्रयास में तटबंधों को मजबूत करने और पायलट चैनल की खुदाई रोकने का मुद्दा पड़ोसी देश के साथ प्रमुखता से उठाना चाहिए.

सुपौल जिले में बीरपुर का दौरा कर पटना लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल में पायलट चैनल की खुदाई का काम रोके जाने के मद्देनजर केंद्र को तटबंधों को मजबूत करने का मुद्दा पड़ोसी देश के साथ प्रमुखता से उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी तटबंधों पर अनावश्यक दबाव को बचाने के लिए कोसी की धारा को बीच में लाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पायलट चैनल की खुदाई का काम यदि शुरू नहीं होता है तो वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से मुलाकात करेंगे और उनसे बिहार में बाढ़ की विभीषिका को रोकने के लिए नेपाल पर दबाव बनाने की अपील करेंगे.

मुख्यमंत्री तटबंधों को मजबूत करने के कार्यों की प्रगति का जायजा लेने बीरपुर गये थे. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद के समक्ष भी यह मुद्दा उठाया था. नीतीश कुमार ने सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड के लगमा गांव में इंडियन एक्सप्रेस समूह द्वारा बनाये गये 87 लाख रुपये की लागत के एक स्कूल का उद्घाटन किया.

कोई टिप्पणी नहीं: