सोनिया दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 अगस्त 2011

सोनिया दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में.

दुनिया की ताकतवर महिलाओं की सूची में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं। फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में वह सातवें स्थान पर हैं जबकि पहले और दूसरे स्थान पर क्रमश:जर्मनी की चांसलर ऐंजला मार्केल तथा अमेरिकी विदेशी मंत्री हिलेरी क्लिंटन हैं। फोर्ब्स पत्रिका की 100 ताकतवर महिलाओं की सूची में अमेरिकी अस्पताल में सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रही 64 साल की सोनिया गांधी सातवें स्थान पर हैं और वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से आगे हैं।

सूची में पेप्सिको की प्रमुख भारतीय-अमेरिकी इंदिरा नूयी चौथे स्थान पर हैं। पांचवें और छठे स्थान पर क्रमश: फेस बुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरील सैंडबर्ग तथा बिल ऐड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष तथा सह-संस्थापक हैं। सूची में तीसरे स्थान पर ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति बनी दिलमा रोउसेफ हैं। फोर्ब्स की सूची में दो प्रमुख कार्यकारी अधिकारी आईसीआईसीआई की चंदा कोचर (43वें) तथा बायोकान की किरण मजूमदार शॉ (99वें) शामिल हैं। फोर्ब्स ने सोनिया के बारे में लिखा है, ''उच्च आर्थिक वृद्धि के लिए जहां एक तरफ उनकी तारीफ की जाती है वहीं राजनीतिक भ्रष्टचार को बर्दाश्त करने तथा तेजी से बढ़ रही आबादी-युवा मतदाताओं से संबंध जोड़ पाने में नाकाम रहने को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है।''

इसमें कहा गया है, ''सोनिया कला पारखी हैं और वह इस बारे में जिज्ञासु रहती हैं। उन्होंने तेल पेंटिंग कंजर्वेशन में डिग्री हासिल की है। '' पत्रिका में कहा गया है, ''देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर 11.8 अरब डॉलर की संपत्ति का प्रबंधन कर रही है। बैंक का लाभ करीब 13.5 लाख डॉलर है।'' फोर्ब्स के मुताबिक, देश की पहली बायोटेक उद्यमी किरण मजूमदार शॉ ने 1978 में बायोकान की स्थापना की। तब से कंपनी ने काफी तरक्की की है। जर्मनी की चांसलर मार्केल यूरोप में मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्था की प्रमुख हैं और यूरोपीय संघ की 'अविवादित' नेता हैं।

सूची में क्लिंटन दूसरे स्थान पर हैं जबकि पिछले साल वह पांचवें पायदान पर थी। पत्रिका के अनुसार अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष में हिलेरी अमेरिकी हितों तथा नीतियों को दूसरे देशों में बखूबी आगे बढ़ा रही हैं। महिलाओं से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाने के साथ विकास, तथा शिक्षा उनकी विदेश नीति एजेंडे में ऊपर है। मिशेल ओबामा के बारे में फोर्ब्स ने लिखा है कि वह अपने पति राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी अधिक लोकप्रिय हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: