अन्ना हजारे का अनशन आठवें दिन भी जारी है। इस दौरान उन्हें जबरदस्त जनसमर्थन हासिल हुआ है। अन्ना हजारे अपने जनलोकपाल बिल को पास कराने की जिद पर अड़े हुए हैं। पिछले एक हफ्ते से अपनी जिद पर अड़ी यूपीए सरकार अब दबाव में आती नजर आ रही है। लोकपाल बिल पर चर्चा करने के लिए सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सरकार सभी पार्टियों के साथ मिलकर लोकपाल बिल पर चर्चा करना चाहती है।
यह पहला मौका नहीं है जब सरकार ने लोकपाल बिल पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इससे पहले भी जब सिविल सोसाइटी और सरकार के बीच लोकपाल बिल पर चली लंबी बातचीत का दौर विफल हो गया था तो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सरकारी लोकपाल बिल और सिविल सोसाइटी के जनलोकपाल बिल पर चर्चा की गई। उस समय यह बैठक विफल हो गई।
सरकार अब चाहती है कि सरकार के लोकपाल बिल और सिविल सोसाइटी के जनलोकपाल बिल पर चर्चा करने के बाद इसे स्टेंडिंग कमेटी के पास भेजा जा सकता है। यह बैठक बुधवार को दोपहर बाद 3:30 बजे बुलाई जाएगी। लोकपाल बिल पर चर्चा करने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन अभिषेक सिंह सिंघवी से चर्चा की थी। इसके बाद इस मामले पर प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें