
बाबा रामदेव के निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के नाम से 34 कम्पनियां पंजीकृत हैं और इन कम्पनियों का कुल कारोबार 265 करोड़ रुपये से अधिक है। जबकि योग गुरु के नाम से कोई कम्पनी पंजीकृत नहीं है। केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री आर.पी.एन. सिंह ने लोकसभा को एक लिखित बयान में बताया, "निदेशक के रूप में बाबा रामदेव के नाम से कोई भी कम्पनी देश में पंजीकृत नहीं है। जबकि निदेशक के रूप में आचार्य बालकृष्ण के नाम से 34 कम्पनियां पंजीकृत हैं।" उल्लेखनीय है कि सिंह बाबा रामदेव और बालकृष्ण की कम्पनियों की संख्या के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
सिंह ने लोकसभा को लिखित जवाब में बताया कि अब तक जो जानकारी उपलब्ध है उसके मुताबिक ऐसी कोई कंपनी रजिस्टर्ड नहीं है, जिसके डायरेक्टर बाबा रामदेव हों। हालांकि ऐसी 34 कंपनियां हैं जिनमें उनके सहयोगी बालकृष्ण डायरेक्टर हैं। मंत्री ने बताया कि बालकृष्ण की 34 कंपनियों में से 23 उत्तराखंड में हैं, जिनका टर्नओवर 94.84 करोड़ रुपये है। इनके अलावा उत्तर प्रदेश में पांच लाख के कुल टर्नओवर वाली पांच, दिल्ली में 163.06 करोड़ के कुल टर्नओवर वाली चार, पश्चिम बंगाल में आठ करोड़ के टर्नओवर वाली एक कंपनी रजिस्टर्ड है। बालकृष्ण महाराष्ट्र की एक कंपनी के भी डायरेक्टर हैं, जिसने अभी तक अपना कोई व्यवसाय नहीं दिखाया है। मंत्री ने कहा कि इन कंपनियों का टर्नओवर इतने कम समय में कैसे इतना बढ़ गया, फिलहाल इसका विवरण नहीं दिया जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें