दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर बम धमाके की खबर है। गेट नंबर पांच के पास धमाका हुआ है। चश्मदीदों के मुताबिक धमाके में कई लोग जख्मी और कम से कम २०-२५ लोगों के मरने की आशंका है । पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है।
जिस इलाके पर यह धमाका हुआ है वहां लोग हाईकोर्ट में प्रवेश के लिए पर्चियां बनवाते हैं। गेट नंबर पांच ही मुख्य गेट है यहां से अधिकतर वकील और उनके मुवक्किल अदालत परिसर में घुसते हैं। एक चश्मदीद के मुताबिक करीब सवा दस बजे धमाका हुआ। चश्मदीद भी पास बनवाने के लिए लाइन में लगा था। उसके मुताबिक बम धमाके के बाद वहां धुएं का गुबार फैल गया और कई लोग घायल दिखाई दिए।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह बम डिब्बे में रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि बम धमाका उच्च क्षमता वाले विस्फोटकों से किया गया है। घायल लोगों को समीप के अस्पताल में ले जाया जा रहा है। दमकम की गाडियां भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस का दावा है कि मध्यम तीव्रता का धमाका हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें