दिल्ली में फिर धमाका. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 7 सितंबर 2011

दिल्ली में फिर धमाका.


दिल्‍ली हाईकोर्ट के बाहर बम धमाके की खबर है। गेट नंबर पांच के पास धमाका हुआ है। चश्‍मदीदों के मुताबिक धमाके में कई लोग जख्‍मी और कम से कम २०-२५ लोगों के मरने की आशंका है । पुलिस और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है। 

जिस इलाके पर यह धमाका हुआ है वहां लोग हाईकोर्ट में प्रवेश के लिए पर्चियां बनवाते हैं। गेट नंबर पांच ही मुख्‍य गेट है यहां से अधिकतर वकील और उनके मुवक्किल अदालत परिसर में घुसते हैं। एक चश्‍मदीद के मुताबिक करीब सवा दस बजे धमाका हुआ। चश्‍मदीद भी पास बनवाने के लिए लाइन में लगा था। उसके मुताबिक बम धमाके के बाद वहां धुएं का गुबार फैल गया और कई लोग घायल दिखाई दिए। 

दिल्‍ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह बम डिब्‍बे में रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि बम धमाका उच्‍च क्षमता वाले विस्‍फोटकों से किया गया है। घायल लोगों को समीप के अस्‍पताल में ले जाया जा रहा है। दमकम की गाडियां भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस का दावा है कि मध्‍यम तीव्रता का धमाका हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं: