
हैदराबाद में रविवार को सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान सांसद मोहम्मद अजरूद्दीन के बेटे मोहम्मद अयाजुद्दीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि उनके एक निकट संबंधी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब 19 वर्षीय अयाजुद्दीन और 16 वर्षीय रहमान शहर के बाहरी इलाके से दोपहिया वाहन से आ रहे थे। अयाजुद्दीन अपने चचेरे भाई के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। यह हादसा पोपालागुडा के निकट आउटर रिंग रोड पर उस समय हुआ जब अयाजुद्दीन का मोटरसाइकिल से नियंत्रण छूट गया और वे गिर पड़े।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों को जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में सुबह नौ बजे भर्ती कराया गया, जहां उनके रिश्तेदार ने दम तोड़ दिया। अजहरूद्दीन इस समय लंदन में हैं और घटना की जानकारी मिलने के बाद वह हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके दोस्त और निकट संबंधी घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंच चुके हैं। अयाजुद्दीन, पूर्व भारतीय कप्तान अजहरूद्दीन की पूर्व पत्नी नौरीन के दो बेटों में से एक हैं। फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी करने के लिए अजहरूद्दीन ने नौरीन से तलाक ले लिया था। अजहरूद्दीन मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें