रतन टाटा का नाम दस मशहूर शख्सियतों में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 21 सितंबर 2011

रतन टाटा का नाम दस मशहूर शख्सियतों में.


देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा का नाम दुनिया की दस मशहूर शख्सियतों की फेहरिस्त में शामिल किया गया है। अपने हुनर से सार्वजनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी की नई बुलंदिया छूने वाली हस्तियों की यह सूची व्यक्तिगत साख निर्धारण करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी 'रेप ट्रेक पल्स' की ओर से तैयार की गई है।


 सूची में दुनिया भर की करीब 50 नामी गिरामी हस्तियों को शामिल किया गया है जिसके पहले दस पायदान में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला मौजूद हैं। उद्योगपति रतन टाटा नौवें पायदान पर हैं। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर दूसरे पायदान पर हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स तीसरे स्थान पर और अमेरिका के अरबपति व्यवसाई वॉरेन बफेट चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

ब्रिटेन के बड़े उद्योगपति रिचर्ड ब्रैनसन्स को पांचवा स्थान दिया गया है। दुनिया में आईफोन को सबसे लोकप्रिय स्मार्ट फोन के रूप में स्थपित करने वाली कंपनी 'एप्पल' के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव जॉब्स छठे पायदान पर हैं। अमेरिका के सर्वाधिक लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम ओपरा विनफ्रे शो की संचालक ओपरा विनफ्रे सातवें स्थान पर मौजूद हैं। इनके बाद आयरलैंड के मशहूर रॉक स्टार बोनो का नंबर है और नौंवे पायदार पर श्री रतन टाटा मौजूद है। दसवां स्थान ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: