राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को शुक्रवार को लोकसभा में अध्यक्ष की सीट के ठीक सामने अगली पंक्ति में निर्धारित स्थान पर सोते हुए पाया गया। जिसे देख अध्यक्ष ने उन्हें जगाने को कहा।
शुक्रवार सुबह प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान जब राष्ट्रीय खनिज नीति से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे थे, तब लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने लालू प्रसाद को अपने स्थान पर सोते पाया।
अध्यक्ष ने लालू की पिछली सीट पर बैठे महाराजगंज से राजद सदस्य उमाशंकर सिंह से कहा कि उमाशंकर जी, लालू जी को उठा दीजिए। इसके बाद उमाशंकर सिंह ने लालू की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें जगाया।

1 टिप्पणी:
Yes, These are the person who upholds the democracy and parliament's supremacy. Its a way how much they devoted to uphold the parliamentary and democratic values.
---Mera Bharat Mahaan!!!!
एक टिप्पणी भेजें