
विनय कटियार ने कल को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने राज्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। भाजपा नेता एवं हिंदू संगठन बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष कटियार ने कहा कि गुजरात में अभी कई समस्याएं जिन्हें दूर करने की जरूरत है। पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर कटियार ने कहा,"गुजरात में बहुत सारी समस्याएं हैं। मोदीजी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें पहले अपने राज्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और स्थिति को बेहतर बनाना चाहिए."
उन्होंने कहा,"मोदी को पहले गुजरात में मसलों को सुलझाने दें उसके बाद पार्टी इस बारे में सोचेगी कि आगे क्या किया जाना है।" ज्ञात हो कि कटियार की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब बैठक में मोदी के न आने पर अटकलें लगने लगी हैं कि प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मोदी के बीच दरार आ गई है। पार्टी के महासचिव रविशंकर प्रसाद ने हालांकि मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'मोदी प्रधानमंत्री पद के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं।'जबकि पार्टी प्रवक्ता बलबीर पुंज ने कहा कि 'मोदी सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री साबित होंगे।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें