राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने 2008 के मुंबई हमलों और अन्य आतंकवादी घटनाओं के सिलसिले में लश्करे तैयबा के आतंकियों डेविड हेडली, हाफिज सईद और जकीउर्रहमान लखवी समेत नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी। पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर चार्जशीट में भारत के खिलाफ युद्ध करने का आरोप लगाते हुए गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं।
आरोपपत्र में हेडली के सहयोगी तहव्वुर राणा, अल कायदा के आतंकवादी इलियास कश्मीरी, लश्कर के साजिद मलिक,. पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी अब्दुल रहमान हाशमी और आईएसआई के मेजर इकबाल व मेजर समीर अली के नाम भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने देश में आतंकवादी हमलों में इन सभी आतंकवादियों का हाथ होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद इनके खिलाफ आरोपपत्र दायर करने की एनआईए को इजाजत दी है।
एनआईए ने हेडली और राणा के खिलाफ नवंबर 2009 में मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर बाद में सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हेडली और राणा इस समय अमेरिका में हिरासत में हैं। एनआईए को हेडली से पूछताछ करने का सीमित अवसर दिया गया था। भारतीय ठिकानों पर हमले करने के कराची प्रोजेक्ट का मास्टरमाइंड लखवी पाकिस्तान में कैद में है और उसके खिलाफ आतंकवादी हमलों में शामिल रहने का मामला चल रहा है। गौरतलब है कि मुंबई में 2008 में 26 से 28 नवंबर तक हुए कई आतंकवादी हमलों में 167 लोगों की मौत हो गई थी। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें