बेनजीर हत्याकांड की जांच पूरी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 28 दिसंबर 2011

बेनजीर हत्याकांड की जांच पूरी.



 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच करीब-करीब पूरी हो चुकी है। गिलानी ने मंगलवार को गढ़ी खुदा बख्श में बेनजीर के मकबरे पर कहा कि इस हत्याकांड की जांच करीब-करीब पूरी हो चुकी है और समय आने पर इसका विवरण जारी कर दिया जाएगा।


एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार गिलानी ने कहा कि वह नहीं चाहते कि जांच पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव पड़े। उन्होंने कहा कि बेनजीर हत्याकांड की जांच से सम्बद्ध किसी भी पहलु का विवरण जारी करने का फैसला पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी)की केंद्रीय कार्यकारी समिति में लिया जाएगा।

बेनजीर पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। वह 1988-90 और 1993-96 के दौरान पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं। वह अपना कोई भी कार्यकाल पूरा नहीं कर सकीं। 27 दिसम्बर 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के दौरान बेनजीर की हत्या कर दी गई थी।समाचार पत्र न्यूज इंटरनेशनल में सम्पादकीय में कहा गया कि हत्या की जांच के लिए गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट पीपीपी को सौंप दी है जिसे पार्टी के आला अधिकारियों ने गोपनीय रखने का फैसला किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: