भारतीय मूल के वैज्ञानिक को नाइटहुड उपाधि. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 दिसंबर 2011

भारतीय मूल के वैज्ञानिक को नाइटहुड उपाधि.


भारतीय मूल के वैज्ञानिक वेंकटरमन रामकृष्णन को नाइटहुड की उपाधि प्रदान की जाएगी. रामकृष्णन को वर्ष 2009 में मॉलिक्युलर बॉयोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए रसायन शास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें ‘न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2012’ में नाइटहुड की उपाधि के लिए चुना गया है.

रामकृष्णन अमेरिकी नागरिक हैं और कैम्ब्रिज स्थित एमआरसी लेबोरेटॅरी ऑफ मॉलिक्युलर बायोलॉजी में काम करते हैं. आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि मॉलिक्युलर बॉयोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें नाइटहुड की उपाधि दी जा रही है. नए साल पर बकिंघम पैलेस में आयोजित एक विशेष समारोह में महारानी एलिजबेथ उन्हें नाइटहुड की उपाधि प्रदान करेंगे जिसके बाद उन्हें ‘सर वेंकटरमन रामकृष्णन’ कहा जाएगा.

तमिलनाडु के चिदंबरम में जन्मे रामकृष्णन (58) ने बड़ौदा विश्वविद्यालय, ओहियो विश्वविद्यालय तथा सैनडियागो स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है. वर्ष 2010 में उन्हें पद्म विभूषण सम्मान दिया गया. ब्रिटेन के पहले सिख न्यायाधीश भारतीय मूल के मोता सिंह को ‘न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2010’ में नाइटहुड की उपाधि के लिए चुना गया था.

‘न्यू ईयर्स ऑनर्स लिस्ट 2012’ में सम्मानित किए जाने वाले भारतीय मूल के अन्य नागरिकों में प्रोफेसर दिनेश कुमार माखन लाइ भुगरा शामिल हैं. वह रॉयल कॉलेज ऑफ सायकाइट्रिस्ट्स के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्हें यह पुरस्कार मनोविज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किया जाएगा. क्लब 25 फॉर यंग पीपल के संस्थापक अनंत बारोडकर को युवाओं के लिए काम करने की खातिर सम्मानित किया जाएगा. परिवहन विभाग के ‘कम्युनिटी रेल टीम लीडर’ के कुलविंदर बस्सी को परिवहन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा. उनके अलावा पंजाब रेडियो के संस्थापक सुरजीत सिंह घूमन, डॉ हसमुख जोशी, डॉ रमन कपूर, मधुरिका पटेल, हरबंस कौर सिंह, बख्शीश सिंह सोढ़ी और क्रिकेटर उमेश जालजी को भी सम्मानित किया जाएगा. 

कोई टिप्पणी नहीं: