अवैध खाना मंगवाने वाला अधिकारी निलंबित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2012

अवैध खाना मंगवाने वाला अधिकारी निलंबित


राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जयपुर में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शिरकत करने आईं राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके साथ आये दल के लिए बिना फूड लाइसेंस वाले  होटल से खाना मंगवाने के मामले में एक खाद्य सुरक्षा  राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री के लिए बिना लाइसेंस वाले होटल से खाना  मांगने वाले अधिकारी को निलम्बित कर दिया, जबकि तीन का तबादला कर दिया गया है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का उद्घाटन करने आये प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और उनके दल के सदस्यों तथा प्रवासी भारतीय दिवस के समापन सत्र में पहुंची राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के लिए जिस होटल से खाना मंगवाया था, उस होटल के पास फूड लाइसेंस ही नहीं था। 

सूत्रों के अनुसार, जांच के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम मिश्रा को निलम्बित कर दिया गया है, जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल का सिरोही, संदीप अग्रवाल पुत्र कन्हैया लाल का हनुमानगढ़ और राजेश टिंकर का तबादला डूंगरपुर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीराम मिश्रा ने यह मामला उजागर होने पर होटल मालिक से मामला रफा दफा करने के लिए कथित तौर पर दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। विभाग इस मामले की भी जांच कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील को बिना फूड लाइसेंस वाले होटल से खाना मंगवाये जाने के मामले में जयपुर द्वितीय के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी को भी नोटिस दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: