पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के समर्थन में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जनवरी 2012

पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के समर्थन में.

पूर्व सेना प्रमुख जनरल शंकर राय चौधरी उम्र विवाद में जनरल वीके सिंह के समर्थन में सामने आ गए हैं। जनरल वीके सिंह द्वारा इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने पर राय चौधरी ने कहा कि सिंह ने ऐसा करके ठीक किया।

यह पूछे जाने पर कि क्या सेना प्रमुख को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होना पड़ा, पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि जनरल वीके सिंह सम्मानित व्यक्ति हैं। सेना सम्मान और ईमानदारी के आधार पर काम करती है। मैं नहीं समझता कि वह सम्मान के विषय पर कोई समझौता करेंगे।

जनरल सिंह ने पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की थी, जिसमें सरकार के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें उनकी आयु 10 मई 1950 निर्धरित की गई थी, 10 मई 1951 नहीं। इस विषय में पूछे जाने पर जनरल राय चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर, वह ऐसा कर सकते हैं। एक चैनल पर प्रसारित डेविल्स एडवोकेट कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए क्या सेना प्रमुख को इस स्थिति में पहुंचाया गया। क्या किसी सेना प्रमुख को घटनाओं के आधार पर ऐसी स्थिति में डाला जा सकता है। रक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद उनके सामने अदालत में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। यह पूछे जाने पर कि क्या सेवारत सेना प्रमुख को अदालत जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि अगर सेवारत मेजर या कर्नल अदालत जा सकता है, तो मुझे कोई कारण नहीं लगता कि सेना प्रमुख अदालत नहीं जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: