प्रवेश परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 जनवरी 2012

प्रवेश परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़


दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक डॉक्टर और दो मैनेजमेंट के छात्र शामिल हैं। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गयी। सूचना मिली थी कि रविवार को हुयी प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों में एक डॉक्टर और दो एमबीए के छात्र भी शामिल हैं।

यह गैंग एमबीबीएस के छात्रों को अपना निशाना बनाते थे जो पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में नामांकन चाहते थे। अधिकारी ने बताया कि गैंग ने इस काम के लिए एमबीए के छात्रों को लगा रखा था जो परीक्षा केन्द्र पर जाते थे। वे उच्च तकनीक वाले मोबाइल फोन से प्रश्न पत्र को स्कैन कर लेते थे। उसके बाद यह गैंग पैसे देने वाले परीक्षार्थियों को ब्लू टूथ के जरिए उत्तर मुहैया कराते थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: