दिल्ली में काले धन पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे योग गुरु बाबा रामदेव के मुंह पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी। बाबा कांफ्रेंस खत्म होने के बाद जैसे ही वह मंच छोड़ने के लिए तैयार हुए कि एक युवक ने उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी। इसके बाद बाबा के समर्थकों ने उसे दबोच लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी। पीसी स्थल से एसिड की बोतल भी मिली है। इससे अंदाजा लगाया सकता है कि बाबा पर एसिड हमले की तैयारी थी।
स्याही फेंकने वाले युवक का नाम कामरान सिद्दकी है। वह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि वह सुरक्षाकर्मी के रूप में कांस्टीट्यूशन क्लब में हो रहे बाबा के प्रेस कांफ्रेंस में आया था। उसका गुस्सा किस बात को लेकर था, यह पता नहीं चल सका है। रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा कि स्याही फेंकने वाले शख्स के हाथ में वायरलेस सेट था। उसके पास एसिड की बोतल भी मिली है। वह स्याही के बाद बाबा पर एसिड फेंक सकता था। समय रहते उसे दबोच लिया गया।
स्याही फेंकने वाले युवक का नाम कामरान सिद्दकी है। वह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि वह सुरक्षाकर्मी के रूप में कांस्टीट्यूशन क्लब में हो रहे बाबा के प्रेस कांफ्रेंस में आया था। उसका गुस्सा किस बात को लेकर था, यह पता नहीं चल सका है। रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा कि स्याही फेंकने वाले शख्स के हाथ में वायरलेस सेट था। उसके पास एसिड की बोतल भी मिली है। वह स्याही के बाद बाबा पर एसिड फेंक सकता था। समय रहते उसे दबोच लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें