नीतीश और लालू का चुड़ा दही भोज आयोजन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 जनवरी 2012

नीतीश और लालू का चुड़ा दही भोज आयोजन.


 बिहार में मकर संक्रांति दो दिन मनाई जा रही है। प्रदेश के दो प्रमुख राजनीतिक दल भी चूड़ा-दही भोज का अलग-अलग दिन आयोजन कर रहे हैं। सत्तारूढ़ दल, जनता दल (युनाइटेड) शनिवार को तो प्रमुख विपक्षी दल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) रविवार को चूड़ा-दही भोज का आयोजन कर रहे हैं। जद (यु) की ओर से न्यू पटना क्लब में भोज का आयोजन किया गया है जबकि राजद अपने कार्यालय में यह आयोजन करेगा। जद (यु) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नाारायण सिंह कहते हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वैच्छिक सहयोग से यह कार्यक्रम 13 वषरें से होता आ रहा है। इस वर्ष इसमें हजारों लोगों के भाग लेने की सम्भावना है। 

जद (यु) द्वारा आयोजित भोज के लिए 20 क्विंटल चूड़ा तो 12 क्विंटल दही का इंतजाम किया गया है जबकि तीन क्विंटल गुड़ और डेढ़ क्विंटल चीनी के साथ-साथ 18 क्विंटल सब्जी बनाई जा रही है। इसके अलावा आगंतुक एक क्विंटल तिलकुट का भी आनंद ले सकेंगे। इस भोज में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों व नेताओं सहित कई लोग शामिल होंगे। इधर, राजद द्वारा भी रविवार को भोज का आयोजन किया गया है। राजद के मीडिया प्रभारी रंधीर कुमार यादव कहते हैं कि राजद के इस आयोजन में खास के साथ आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी व्यस्तता के कारण भाग नहीं ले रहे हैं। इधर, सांसद रामकृपाल यादव कहते हैं कि राजद के भोज की तुलना जद (यु) के भोज से करना उचित नहीं है। जद (यु) अमीरों की पार्टी है, वहां समुद्र है वे कुछ भी कर सकते हैं, हजारों, लाखों लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं, राजद गरीबों की पार्टी है।

कोई टिप्पणी नहीं: