वेतन न मिलने से नाराज़ सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के कई पायलटों ने शनिवार को एकाएक बीमारी के नाम पर अवकाश ले लिया. बताया जा रहा है कि ये उनके 'वर्क टू रूल' यानी नियमानुसार कम से कम काम करने के आंदोलन का हिस्सा है.
पायलटों के अचानक न आने से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. दिल्ली में सुबह की 24 में से कम से कम 14 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. जबकि मुंबई से दो उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. रद्द होने वाली उड़ानों में दिल्ली से नागपुर, अहमदाबाद, चेन्नई, लेह, बंगलौर, बागडोगरा, अमृतसर और कोलकाता की उड़ानें शामिल हैं.
एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, "सुबह की जो उड़ानें रद्द की गई हैं उन्हें दिन में इन्ही स्थानों को जाने वाली उडा़नों के साथ जोड़ दिया गया है." वेतन और भत्ते न मिलने की वजह से एयर इंडिया के पालयटों ने शुक्रवार को आधी रात से 'वेतन नहीं तो काम नहीं' का नारा देकर काम न करने का फ़ैसला किया था. पायलटों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में बैठकें की थीं. इससे पहले पिछले साल अप्रैल में भी पायलट सेवा शर्तों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे और आख़िर दस दिनों के बाद उनकी हड़ताल ख़त्म करवाई जा सकी थी.

1 टिप्पणी:
media ko chahiye ke sarkar or AI piloton ke jhagdey mein begunah fansey huwey passengers ki madad karey sarkar or zimmedar longon ko is baat ko unki preshani ka ahsas dilaye taakey AI ke piloton ke beech sandwich banjey longon ki preshaniyan khatam hon
एक टिप्पणी भेजें