रालोद नेता जयंत चौधरी को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक चुनावी जनसभा में धन लेने के आरोप में चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है. चौधरी को धन लेकर आचार संहिता के उल्लंघन का करने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है.
अपर जिलाधिकारी (नगर) के अनुसार ‘‘ जयंत चौधरी को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है. कैमरा फुटेज के मुताबिक उन्होंने मोगर्रा क्षेत्र स्थित गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा में करेंसी नोट लिये थे.’’
केन्द्रीय नागर उड्डयन मंत्री तथा रालोद प्रमुख अजित सिंह के बेटे जयंत ने कल एक जनसभा में कथित रूप से 70 हजार रुपये लिये थे. उनकी वह फुटेज वहां लगे कैमरे में कैद हो गयी थी. मथुरा के वर्तमान सांसद जयंत राज्य विधानसभा चुनाव में जिले की मांट सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. मथुरा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 28 फरवरी को मतदान होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें