फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने शनिवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उनका कहना है कि राजनीति के लिए समय न मिल पाने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। पटना में पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए शखर सुमन ने कहा कि उन्होंने फैक्स के जरिये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने कहा, "जब मैं राजनीति में आया था तो सोचा था कि इसके लिए समय निकाल लूंगा, लेकिन अफसोस है कि समय नहीं निकाल पाया और कांग्रेस के लिए कुछ नहीं कर पाया।"
शेखर सुमन ने कहा कि निजी और व्यावसायिक व्यस्तता के कारण पार्टी के लिए समय निकालना मुश्किल था। इस बात को लेकर वह लगातार परेशान रहते थे। आखिरकार उन्होंने पार्टी छोड़ दी। यह पूछने पर कि भविष्य में किस पार्टी में जाएंगे, उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या होगा यह बताना अभी मुश्किल है। उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में शेखर सुमन ने पटना सिटी क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, हालांकि कामयाबी नहीं मिली थी।

1 टिप्पणी:
हुं अंगूर खट्टे निकले
एक टिप्पणी भेजें