लोक सेवा समिति की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर 5 फरवरी को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को झारखंड रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे 14 अन्य लोगों को भी झारखंड रत्न से नवाजा जाएगा। ये जानकारी समिति के अध्यक्ष मो. नौशाद खान ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी।
सम्मान समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन और सामाजिक विकास और झारखंड विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रोत्साहन स्वरूप 5 लोगों को सेवा रत्न भी दिया जाएगा।
आजीवन सेवा के लिए शिबू सोरेन, बीपी केशरी, मुकुंद नायक, अबुजर उस्मानी, डॉ सैयद मसूद जामी, विश्वनाथ प्रसाद, महादेव महतो, नरगिस खातून, चंचल भट्टाचार्य, वरुण रेमंड, निर्मल मिंज, डॉ. शैलेश पंडित, हरिनारायण सिंह, डॉ कमल किशोर बोस, बीजू टोप्पो और फिल्मकार मेघनाथ को यह सम्मान दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें