पटना में शताब्दी समारोह की तैयारियां पूरी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 मार्च 2012

पटना में शताब्दी समारोह की तैयारियां पूरी.


शताब्दी समारोह की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। मुख्य समारोह गांधी मैदान में 22, 23 और 24 मार्च को होगा। शताब्दी वर्ष आयोजन समिति के प्रमुख तथा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि समारोह में राज्य की सभी जनता का स्वागत है। प्रवेश निशुल्क है। 

मुख्यमंच के पास के इलाके में केवल पास से इंट्री होगी। 22 मार्च को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राज्यगीत और प्रार्थणा के लेखक क्रमश: सत्यनारायण और एम आर चिश्ती को मुख्यमंत्री 1-1 लाख रुपए देकर पुरस्कृत करेंगे। इन दोनों गीतों के साथ ही बिहार गीत की कोरियोग्रफी भी प्रस्तुत की जाएगी।

शताब्दी वर्ष के मौके पर राज्य के 100 स्कूलों में भवन निर्माण कार्य की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे। स्वास्थ विभाग की एम्बुलेंस सेवा की भी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री गांधी मैदान से 50 एम्बुलेंसों को रवाना करेंगे। इसके साथ ही कला संस्कृति विभाग की ओर से चुने गए विभिन्न विधाओं के 21 वरीय व युवा कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में शामिल होने के लिए अबतक शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, मनोज वाजपेयी और शेखर सुमन की स्वीकृति आ चुकी है। जबकि अमिताभ बच्चान का कंफर्मेशन नहीं आया है। तीनों दिन मारीशस और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के राजदूत तथा सूरीनाम और कतर के दल की मौजूदगी रहेगी।
श्री सिंह ने बताया कि लोकप्रिय कार्यक्रम गांधी मैदान जबकि शास्त्री संगीत के कार्यक्रम श्रीकृष्ण मेमोरिएल हॉल में होंगे। एक पेक्षागृह में बिहार पर केन्द्रित दस्तावेजीकरणों की प्रदर्शनी लगेगी। ये किताबें बिक्री के लिए भी उपलब्ध होंगी। इस बार बुजुर्गो के अनुभव, लुप्त प्राय लोकगीत, मिथिला के संस्कार गीत, चित्रकला आदि पर शोधपरक काम पिछले छह मीहने से चल रहे थे।

इसके अलावा राज्य सरकार के सभी विभागों के स्टाल होंगे। 3000 महिलाएं राज्यभर से आ रही हैं। 5 स्टालों में उनकी गतिविधियां चलेंगी। बीईपी की ओर से 100 से अधिक बच्चों आ रही हैं। किशोरियां शामिल होंगी। फिल्म शो, उन पर चर्चा, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन में भी होंगे। 22 को 11 बजे पीएंडएम मॉल में प्रकाश झा द्वारा बनी फिल्म का प्रीमियर होगा। इस प्रकार हैं तीनों दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमगांधी मैदान में (6 बजे से रोज) 22 मार्च : राज्यगीत, प्रार्थना, लेजर शो, बिहार गौरव गान, उदित नारायण और ऋचा शर्मा का गायन23 मार्च : राज्यगीत, प्रार्थना, लेजर शो, बिहार गौरव गान, कतर के प्रतिनिधियों की प्रस्तुति, रवीन्द्र उपाध्याय, मुर्तजा एवं रब्बानी बंधुओं तथा बाबुल सुप्रियो का गायन
22 मार्च : राज्यगीत एवं प्रार्थना, लेजर शो, बिहार गौरव गान, सुमेधा करमहे और कैलाश खेर का गायन। मुम्बई के नर्तकों की प्रस्तुतिश्रीकृष्ण मेमोरिएल हॉल
23 मार्च : पंडित जसराज का गायन (रात 8 बजे से)23 मार्च : आठ पद्मविभूषणों की प्रस्तुति ‘तिरंगा’ दुर्गा जसराज के निर्देशन में, उस्ताद राशिद खां का गायन (शाम 7 बजे से)
24 मार्च : उस्ताद गुलाम मुस्तफा खां और उस्ताद अमजद अली खां की प्रस्तुतयां (शाम 7 बजे से)

कोई टिप्पणी नहीं: