बिहार के पूर्णिया जिले की पुलिस लाइन में एक पुलिसकर्मी ने गुरुवार को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिले के पुलिस अधीक्षक अमित लोढ़ा ने बताया कि जहानाबाद निवासी 35 वर्षीय विक्रम अजीत सिंह नाम के पुलिस जवान ने सुबह अपनी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय बैरक में वह अकेला था।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोढ़ा ने बताया कि पूरे मामले की जांच पूर्णिया के सहायक पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में शुरू हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें