विहिप ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीससी) के कोटे में से धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण देने की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की घोषणा के खिलाफ मंगलवार को एक नया मोर्चा खोला। विहिप ने इसके खिलाफ 20 मई को तालकटोरा स्टेडियम में हिंदू सर्वजाति महापंचायत का आह्वान किया है। दिल्ली के पहाड़गंज स्थित उदासीन आश्रम में राजधानी एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी जातीय बिरादरी और हिंदू मत-पंथ-सम्प्रदायों के प्रमुखों की बैठक को सम्बोधित करते हुए विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा, "हिंदू सर्वजाति पंचायत में हिंदुओं की सभी जाति और मत-पंथ-सम्प्रदाय के लोगों का जमावड़ा तालकटोरा स्टेडियम में होगा।"
उन्होंने कहा, "इससे पूर्व नौ अप्रैल को पूरे देश में एक करोड़ से अधिक करपत्रक वितरित किए जाएंगे और 15 अप्रैल को पूरे देश में एक साथ तहसील व तालुका स्तरों पर गैर संवैधानिक धर्म आधारित मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ धरने-प्रदर्शन आयोजित होंगे।" विहिप के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि बैठक में खुपरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड, अग्रवाल समाज, राजपूत समाज, बाल्मीकि समाज, रयगर समाज, मुल्तान सेवा समिति, रूस्तगी समाज, शिरोमणि अकाली दल बादल तथा अनेक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बंसल ने बताया कि बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ आंदोलन के लिए संकल्प व्यक्त किया गया और 20 मई को तालकटोरा स्टेडियम में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें